Processor क्या होता है ?हमारे Computer का पोसेसर कौन से जनरेशन का है,कैसे पता करे !

 तो हमारे प्यारे दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉग में Processor के बारे में जानने वाले है, जो की यह हमारे डे-टू-डे  जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है | यह समझ लीजिये Computer में यह आपसे आपके बताए जाने वाली काम को इनपुट यानि हमसे लेता है और प्रोसेस करके आउटपुट devices के माध्यम से हमारे पास भेजता है | किसी भी एडवांस मशीन को चलने में प्रोसेसर को काम में लिया जाता है , यही वजह है की जब से प्रोसेसर का अविष्कार हुआ तब से लेकर अभी तक इसमें अनेको अपडेट्स आए |


एक समय था लगभग 2010 से पहले की बात है जब i3 जो की एक processor का मॉडल है, उस समय यह लांच नहीं हुआ था तब सब कोई कंप्यूटर के प्रोसेसर को सिर्फ एक नाम से जानते थे जैसे - Dual core, Core 2 Due , plentium इत्यादि | पर जब से i3 processor को Intel कंपनी नै लांच किया तब से अनेको मॉडल नंबर के साथ-साथ हर एक या दो सालो में Update कर के Generation वीईज नाम बदल देता है |

अभी सबसे नया लेटेस्ट Generation की बात करे जो may 2020 में launch हुआ था, जिसको की intel ने Core i9-10900K, मतलब i9 के 10th जनरेशन को लांच किया , जिसमे 10 कोर वाला प्रोसेसर है |

अब इंटेल की बात करे तो इंटेल जनरेशन वाइज अपनी प्रोसेसर लांच करती है,जैसे की -

  • 1st Generation
  • 2nd Generation
  • 3rd Generation
  • 4th Generation
  • 6th Generation
  • 7th Generation
  • 8th Generation
  • 9th Generation
  • 10th Generation

इतना सब generation अपडेट होने के बाद हमारे पास समस्या ये आती है की जब भी हमे नया कंप्यूटर खरीदना होता है, तो कौन सा प्रोसेसर वाला कंप्यूटर बेस्ट है या कौन सा अच्छा नहीं होता है इसको लेके हमलोगो के मन में हमेशा से टेंशन रहती है क्योकि जितना अच्छा प्रोसेसर होगा उतना ही अच्छा वो work करेगा | 
तो यही समस्या से बचने के लिए हमे processor Generation के बारे में पता रहना बहुत जरूरी है, की कौन सा Processor कौन से Generation का है ये सब भी हमे अच्छे से मालूम होना चाहिए | इसलिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े और अपने दोस्तों से भी share करना न भूले |

Intel हर साल अपने प्रोसेसर को बनाने में प्रोग्रेस करता जा रहा है जैसे वो जब भी नया generation का प्रोसेसर लांच करता है उसमे वो transistor जो की प्रोसेसर में लगा होता है , उसे छोटा और ज्यादा इफेक्टिव बनाने की  कोशिस करता है ताकि प्रोसेसर फ़ास्ट Process करे और बिजली काम से काम consume करे | 

2017 से अभी तक इंटेल कंपनी 10nm (nanometer) साइज का ट्रांजिस्टर use करती है | देखो दोस्तों आज के समय में जो भी techonology लेटेस्ट है वो ही सबसे बेस्ट है जैसे आप खुद देखो आपको अगर कोई आकर बोले 10th Generation या 6th Generation में अच्छा कौन होगा तो आप 10th ही बोलोगे क्योकि ये देखने से ही बेस्ट लगता है |


प्रोसेसर के serial number या प्रोसेसर को देख के कैसे पता करे कौन सी generation की Processor है ?

देखा जाए तो आज के समय में Processor का Generation पता करना बड़ा आसान हो गया है , लेकिन आप देखते होंगे जब भी आप किसी से प्रोसेसर का डिटेल्स पूछते होंगे तो वो कोई नंबर बताने लगता होगा जैसे किसी चीज़ का serial number हो जिसको देख के अक्सर आदमी कंफ्यूज हो जाते है ,और आखिर हो भी क्यों नहीं अब कोई रोबोट थोड़े न है जो कंफ्यूज नहीं होएंगे | हम लोग इंसान है हमलोगो को समझने की जरूरत है तो चलिए वो सीरियल नंबर को समझते है |





आज से अब आप जब भी i series का कोई भी प्रोसेसर हो उसका Generation आप आसानी से पता कर सकते है | जैसा की आप ऊपर के इमेज में देख सकते है, i9-10900K नाम का प्रोसेसर का Generation पता करना है तो इसमें आगे का दो अक्षर देखे तो ये प्रोसेसर i9 है तो इसे आसानी  पहचान सकते है | उसके बाद (-) symbol के बाद प्रोसेसर का जनरेशन लिखा होता है जैसे ऊपर के इमेज में (-) के बाद 10 लिखा है जिसका मतलब यह 10th Generation का है | यदि (-) के बाद 9 रहता तो 9th Generation का प्रोसेसर कहलाता | इसतरह का numbering करने का एक ही मतलब है की आसानी से प्रोसेसर का Generation का पता लगा सकते है |

उसके बाद का तीन अक्षर processor का मॉडल नंबर बताता है, जिस प्रकार हर एक प्रोडक्ट का कुछ न कुछ numbering होता है बिलकुल उसी तरह |

इमेज के सबसे लास्ट में Letter होता है जैसे इसमें -- i9-10900K letter 'K' है, जिसका मतलब है की Processor Unlocked है जिसको की हमलोग Overclock कर सकते है | अगर किसी के लास्ट में कोई भी लेटर नहीं है तो वो नार्मल Processor है जिसको हम Overclock नहीं कर सकते है | 
जिस तरह कंपनी 'K' का इस्तिमाल करती है उसी तरह कंपनी बहुत सारी अक्षर का इस्तेमाल करती है जैसे की --- " T " ," M " ," X "   ऐसे ही बहुत सारे | 

अगर ऐसे ही किसी प्रोसेसर के Serial नंबर के लास्ट में " T " अक्षर है तो इसका मतलब हुआ वह Low Power Consumming Processor है | बिलकुल वैसे ही अगर किसी के लास्ट में " X " है तो वह प्रोसेसर Xtream level का प्रोसेसर है | ठीक उसी तरह अगर किसी के लास्ट में " M " है तो वो प्रोसेसर किसी मोबाइल version के लिए बनाया गया है | ऐसे ही बहुत सारे अक्षर का अगल अलग मतलब होता है लेकिन यह 3-4 ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है | 


आशा करता हूँ आपको ये मेरा ब्लॉग पसंद आया होगा, और यह बहुत ही जानकारी वाली इन्फोर्मेटों है जो की सबको जानना बहुत जरूरी होता है | यह आप अपने दोस्तों के साथ भी share करे साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया account पे भी share करे ताकि आपके सभी दोस्तों को ये जरूरी इनफार्मेशन पता चल सके | 

|| धन्यबाद ! ||  

Post a Comment

0 Comments