कभी कभी हमारे सिम कार्ड में एक कोड लग जाती है जो हम लोगो को पता नहीं होती है, जिसका नाम Puk Code होता है | या ये हो सकता है की ये कोड अभी आपके ही फ़ोन में लगा हुआ हो जिसका जानकारी आपको नहीं हो, तो चलिए जानते है क्या होता है Puk Code? और इसको कैसे खोल सकते है ?
Puk Code क्या होता है और यह कैसे हमारे सिम कार्ड में लग जाती है ?
PUK का फुल फॉर्म Personal Unlock Key होता है , जो की आठ अंको का सिम कार्ड का security number होता है जो की सिम कार्ड को गलत इस्तिमाल होने से बचता है | इसका फायदा यह है की जब आपका sim कार्ड या मोबाइल खो जाता है जिसमे सिम कार्ड हो तो कोईगलत इंसान आपके सिम को ओपन करते वक़्त अगर 3 बार गलत PIN कोड एंटर करता है तो उसके सामने PUK कोड मांगने लगती है जो सिर्फ customer Service प्रोवाइडर के पास ही होती है |
यदि कोई इंसान PUK कोड को भी 10 बार से ज़्यदा बार गलत डालने का कोशिस करता है तो सर्विस प्रोवाइडर द्वारा वो सिम कार्ड को BLOCK कर दिया जाता है |
यह कोड कभी कभी हमारे पास भी लग जाती है उसके बाद हम लोग बहुत परेशां हो जाते है क्योकि हमने तो ये कोड कभी लगया ही नहीं होता है फिर भी ये कैसे लग जाती है | जैसा की आपने ऊपर अभी पढ़ा ही होगा ये 3 बार PIN गलत डालने की वजह से PUK लग जाती है |
PUK कोड लगने का एक और भी कारन है की हम बार-बार अपना PIN चेंज करने की कोसिस करते है जिस वजह से Service Provider को लगता है की ये सिम कार्ड के साथ छेड़-छार किया जा रहा है उसके बाद System Generated Puk code ऑटोमेटिकली Activate हो जाती है , जो की टेलिकॉम कंपनी अपने उपभोगता की सुरक्षा के लिए लगाई होती है |
PUK कोड पता करने का तरीका !
सभी सर्विस प्रोवाइडर टेलिकॉम कंपनी की PUK कोड जानने का तरीका लगभग एक जैसा होता है | जब भी हमलोग नया sim card खरीदते है , तो जो सिम कार्ड पैकेट होता है उसपे Sim number लिखा होता है, अगर आप ये नंबर को PUK कोड के जगह पे डाल दे तो भी आपका सिम ओपन हो जाता है |
लेकिन अकसर लोग कभी भी सिम कार्ड पैकेट संभाल के नहीं रखते है, फिर भी घबराने की बात नहीं है और भी दूसरा तरीका होता है पुक कोड पाने का |
________________________________________________________________________________________________________________________
* पहला और सबसे आसान तरीका तो ये है की आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के Customer Care नंबर पे दुसरे नंबर से कॉल करे जो एक ही कंपनी की हो जिसमे पुक लगा है, जो लगभग सभी की 198 होती है |
उसके बाद आपको उसमे अपने ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने वाला ऑप्शन चुनना होता है |
ग्राहक प्रतिनिधि आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स verify करेंगे ताकि वो सही आदमी को PUK Code प्रोवाइड कराए |
जब वह Verify कर लेंगे तो आठ अंको का PUK code आपको बता देंगे जिसके बाद आप अपना सिम कार्ड खोल सकते है |
_______________________________________________________________________________________________________________________
* दूसरा तरीका ये है की आप अपने सिम सर्विस प्रोवाइडर से USSD कोड के माध्यम से PUK कोड प्राप्त कर सकते है |
नीचे हम सभी कंपनी की USSD कोड दे देंगे जिसे use कर के हमारे बातये जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे ताकि PUK प्राप्त कर पाए | :-
- आप अपना Dial pad ओपन करे |
- उसके बाद नीचे दिया हुआ USSD Code डायल करे (आपका टेलिकॉम कंपनी के अनुसार)
- अब एक पॉपअप Window आएगा जिसको OK टच कर के आगे बढ़ना है |
- अगर आपके सामने पुक कोड का ऑप्शन आ रहा है तो वो ऑप्शन टाइप कर के Reply देनी है |(अगर आपके सामने आपका PUK कोड आ गया हो तो अपना पुक डाले और ओपन कर ले, ये ऐसा इस लिए क्योकि सभी कंपनी अपना अगल प्रोसेस बनती है |)
| |नोट :- ये सभी प्रोसेस आप same कंपनी के सिम से करे जिस कंपनी के sim पे PUK एक्टिवटे हुआ हो | |
इस ब्लॉग में हम लोगो ने जाना PUK Code क्या होता है? इसको कैसे खोले? के बारे में पूरा जानने की कोशिस की है | आशा करते है आप लोगो को इसकी पूरी जानकारी मिली होगी |
यह बहुत ही जरूरी इनफार्मेशन है, जो की सभी को कभी न कभी जरूरत पड़ सकती है इसलिए आप इसे अपने सभी दोस्तों और facebook तथा Whatsapp जैसे सभी सोशल मीडिया में नीचे दिए शेयर के Button पे क्लिक कर के कर सकते है |
|| धन्यबाद ||
0 Comments