Incoming Call History Kaise Nikale - 2022 का सबसे आसान और Latest तरीका |

 हेलो ! तो आज हमलोग इस ब्लॉग में अपने मोबाइल नंबर का call details kaise nikale or Bina OTP ke call details kaise nikale हम आपको भारत के Top टेलकॉम(SIM कार्ड) कंपनी जैसे - Jio, Airtel और VI (जो की vodafone और idea को मर्ज किया गया है) का Call Details निकलना बताएँगे वो भी फुल hindi मे। जिससे की आपको आसानी से समझ आएगा क्योकि हमारी मात्रा भाषा जो हिंदी है ||||

तो यहां पर सबको legal method बताया जाएगा जिससे आप अपने prepaid और postpaid SIM की full call details easily निकाल सकते है. आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद incoming calls हो या outgoing calls के साथ-साथ SMS history statement Download in pdf कर सकेंगे.

ये चीज़ तो अक्सर हमलोगो ने देखा ही होगा की पुलिस वाले को जरूरत पड़ने पर किसी के भी मोबाइल number का full call details और mobile track करती है| भले ही हमलोगो ने ये टी.व्. या mobile में देखी हो But ये सच में पॉसिबल है | इसके लिए पुलिस SIM Card provider company की help लेती हैं. लेकिन हम लोग भी घर बैठे अपने call history की details आसानी से निकाल सकते हैं | तो यार बने रहे पूरे लास्ट तक |

Incoming Call History Kaise Nikale
Incoming Call History Kaise Nikale

call details : इसको निकालने की Process को Call Detail Record(CDR) यानी यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें कॉल डिटेल्स निकली जाती उसे ही CDR कहा जाता है| यह बिकुल आपके Bank की mini statement की तरह होती हैं, जिससे हम अपनी call details, SMS history , data usage history, इत्यादि  के बारे में full Information बोले तो जानकारी gain कर सकते है |

कुछ चंद साल पहले call Details जानना थोड़ा मुश्किल हुआ करता था क्योकि उसके लिए हमे SIM card Provider से संपर्क करने की जरूरत पड़ती थी हालांकि अभी भी संपर्क करोगे तो वो इनफार्मेशन देंगे ही , पर जब से mobile का काम online हुआ है तब से हमलोग Incoming Call History आसानी से निकल सकते है |

call details kaise nikale

Mobile की call details निकलने के कुछ तरीके :-
  • टेलीकॉम कंपनी के Official website के माध्यम से | 
  • customer care को Contact कर के| 
  •  एक इन सबसे आसान जो की है USSD code का इस्तिमाल कर के |

Bina OTP ke call details kaise nikale

बिना OTP के Call Detail निकालने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी फोन का कॉल डिटेल निकालना है वह फोन आपको 2 मिनट के लिए ले लेना है। फिर आपको उस फोन से यह मैसेज टाइप करना है EPREBILL *Month* *Your Gmail* और अपने सिम ऑपरेटर के कस्टमर केयर नंबर पर सेंड कर देना है, आपको कॉल हिस्ट्री डिटेल सब मिल जाएगा।

कुछ समय पहले भारत में SIM कार्ड operator के official website पर अपना mobile number register करने के बाद हमलोग वहाँ से call history निकाल सकते थे, But अब एकदम लेटेस्ट में बहुत सारी Sim provider कंपनी ने इस service को बंद तो नहीं अस्तगाहित(बोले तो postpone) कर दिया है |

तो चलते है और जानते हैं की हम अपने  Airtel, VI(Vodafone & Idea) और Jio का call detail निकाल तो लेंगे ही आखिर कैसे :-

airtel call details kaise nikale

कुछ दो-चार साल पहले Airtel का CDR(Call Detail Record) को support करता था, लेकिन Airtel के official website से हम अपने मोबाइल number को Register करके वहाँ से call details, sms details और internet usage details, इत्यादि हासिल कर पाते थे | लेकिन अब कुछ टाइम से ये company इस service को Postpond किया हुआ है |


Message के द्वारा कॉल details पाने के लिए हमे अपने मोबाइल से निचे दिए Formate के अनुसार मैसेज करना पड़ेगा | - 

EPREBILL<space>महीना<space>ईमेल ID और इसे 121 पे send कर देना है | 

EPREBILL टाइप करने के बाद space दे , फिर आपको जिस Month का डिटेल्स चाहिए, उस Month की फर्स्ट की तीन लेटर Capital में लिखे जैसे की March का फर्स्ट तीन लेटर MAR हुआ उसी प्रकार आपको जिस भी month का चाहिए आप वो टाइप करे | वैसे मै एक Example दे दे रहा हु और आप नीचे इमेज में भी दिख जएगा |

Example : EPREBILL MAR example@gmail.com  और  EPREBILL FEB example@gmail.com

Airtel Call Details
airtel call details

इस फॉर्मेट में लिखने के बाद मैसेज को 121 पर सेंड कर देना है |



airtel call details
 उसके बाद आपको ऐसा मैसेज आएगा - 






आपके ईमेल पे आयी मेल pdf को डाउनलोड कर उसको ओपन करना है | पासवर्ड से जो की आपके मोबाइल पे SMS के माध्यम से सेंड किया गया होगा |
airtel call details kaise nikale
airtel call details kaise nikale




My Jio login call history

\

Last 5 incoming call details in Jio


अगर आप भी मेरी तरह जिओ सिम चलाते हैं तो आप Jio user हुए तो आपके number की साभी details MyJio Application पर मिल जाएगा यहां से आप अपने phone call की details भी View कर सकते हैं और उसको PDF में आसानी से Download कर सकते हैं | 

call details nikalne ka tarika वो भी Step-to-Step Process...

Step 1: Opening My Jio App
आपके फ़ोन में My Jio app तो होगा ही अगर नहीं है तो इनस्टॉल करे और उसको Open करे |

Step 2: Logging In.
अब आप एप्लीकेशन में अपने Jio नंबर से Log In कर ले |

Step 3: process.
App को ओपन करते ही आपको home पेज कुछ नीचे दी गई इमेज जैसा दिखेगा | इसमें आपको रिचार्ज वाले वाले Section पे टच कर आगे बढ़ना है (दी हुई इमेज में मार्क किया हुआ है)

Jio Call Details Kaise Nikale
Jio Call Details Kaise Nikale

Step 4: showing All Usage.
आगे बढ़ने के बाद आपको आपके सिम पे जितनी भी तरह के यूसेज होते है सब दिखेंगे बिलकुल दिख रही इमेज के जैसी |
call details nikalne ka tarika
call details nikalne ka tarika


Step 5: jio call detail
इसके बाद आपको right slide कर के Calls वाले Section में आके सबसे नीचे slide कर के जाना है , जहां "Do You Want To View Details....." लिखा आएगा उसपे क्लिक कर आगे बढ़ना है | बिलकुल नीचे Image में marked जैसा |
jio call detail
jio call detail

Step 5: call statement jio
अब आप इसमें Date सेलेक्ट कर सकते हो की कितना से कितने तरीक तक का statement चाहिए , उसके बाद आप उस Date के बीच का डिटेल्स View , Download, email कर सकते हो सबमिट पे क्लिक कर के (नीचे इमेज में Marked कर दी गई है)
call statement jio
call statement jio


VI Call Details Kaise Nikale/vi call statement / vi call details

 साल 2020 के 07 Sept. को Vodafone और Idea के द्वारा अपने Prepaid और Postpaid सेवाओं को मर्ज कर के VI SIM Card में बदल दिया गया था |
अब Vodafone Idea का real नाम “VI” हो चुका है |

इसलिए 07 Sept. 2020 से आपको Idea अथवा Vodafone को भूलकर VI Call Details निकालने की Information लेना सही माना जायेगा |
आप ज्यादा मत टेंशन लो उसके लिए हम ब्लॉगर बैठे है। ..... 

हम आपको VI Call History निकालने के सारे नए तरीके बताने जा रहा हूँ – VI Call Details Kaise Nikale

आइए आप हमारे बाताए गए steps को फॉलो करे ताकि VI Call Details Kaise Nikale का जबाब आपको मिल सके तो, चलिए स्टार्ट करते है | ......  

Step 1: opening Dial pad
आप अपने कॉल dialler को ओपन करे | 

Step 2: Type USSD code
अपने डायल पैड पर "*199*2*3#" ये कोड टाइप करे और अपने VI सिम से डायल कर दे |

Step 3: getting popup
USSD कोड डायल करने पर आपको VI Sim की Last 3 Call Records और अंतिम के 3 SMS Details की जानकारी दे दी जएगी |

यदि आपको VI Call Details Kaise Nikale से रेलेटेड और विस्तार में information चाहिए तो आप नीचे Comment कर सकते हो , हम आपके कमेंट करने के बाद जरूर बनाएंगे |

How to get incoming call details



Updating soon after completing of research.









आशा करते है कि हमारी आज की पोस्ट call details kaise nikale आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends और Family को भी दे, तथा सोशल मीडिया के आइकॉन पर Click कर के यह पोस्ट Incoming Call History Kaise Nikale जरूर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सकेगी। हमारी पोस्ट Incoming Call History Kaise Nikale से संबंधित आपके कोई भी suggestion देना है तो आप वह नीचे Comment करके दे सकते है। हम आपकी Suggestion को अमूलयवान समझते है | इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा नीचे Comment कर जरूर बाताए , और आपको कौन से टॉपिक से Releted पोस्ट अच्छा लगता है !, अपना Suggestion जरूर दे | और ये पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए Social media के आइकॉन पे क्लिक कर के SHARE जरूर करे | 




|| धन्यबाद ! || 




Post a Comment

2 Comments